
रायपुर, । प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक 50 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें सर्वाधिक 15 रायपुर में, 13 दुर्ग, 11 जशपुर, 4 बलौदाबाजार, 3 राजनांदगांव, 2 बलरामपुर, और 2 रायगढ़ से मिले हैं।राजनांदगांव जिले में शुक्रवार शाम को कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं।
रोजाना की रिपोर्ट में राजनांदगांव शहर में चार व देहात गांव सांकरा में एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि लखोली वार्ड में 3 तथा रिहायशी कॉलोनी नीलगिरि पार्क में एक रहवासी कोरोनाग्रस्त मिला है।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि आज मिले नए मरीजों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।














