बिहार में कोरोना का कहर : 10385 प्रवासियों में 560 मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव

पटना । कोरोना संक्रमण के दौर में सभी काम धंधा बंद हो जाने के बाद प्रवासी बिहारी अपने गांव लौटने के लिए परेशान थे। सरकार ने इनके लिए बहुत इंतजाम किया है। लेकिन बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ती जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि अब तक कुल 1178 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 560 पॉजिटिव प्रवासी मजदूर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपने आंकड़े में बताया है कि सिर्फ दिल्ली से आने वाले 172 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र से 123, पश्चिम बंगाल से 26, हरियाणा से 25, गुजरात से 128 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।4 मई से लेकर 16 मई तक के बीच 10385 प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 560 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 7043 सैंपल निगेटिव निकला है और 2746 का सैंपल आना अभी बाकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें