
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l जनपद मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विदेशों अथवा अन्य प्रान्तों से आए ऐसे व्यक्ति जो स्थानीय जनपद के निवासी नहीं हैं उन्हे 14 या 28 दिनों के लिए शेल्टर होम मे कोरंटाइन किया गया है l कोरंटाइन किए गए लोगों को रहने- खाने के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच भी नियमित की जाती है l इसी क्रम मे अमवा हुसैनपुर की मेडिकल टीम गुरुगुट्टा राजकीय बालिका इंटर कालेज मे स्थिति शेल्टर होम पहुंची l जहां कोरंटाइन किए गए 189 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर सभी को मास्क वितरित किया गया l अच्छी बात यह रही कि जांच मे किसी भी व्यक्ति मे कोरोना के कोई सामान्य लक्षण नहीं मिले l
पीएचसी अमवा हुसैनपुर के एमओआईसी डॉ सोलंकी के नेतृत्व मे गठित टीम बृहस्पतिवार को गुरुगुट्टा राजकीय बालिका इंटर कालेज मे स्थिति शेल्टर होम पहुंची l शेल्टर होम मे कोरंटाइन किए गए 122 पुरुष और 67 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण टीम द्वारा किया गया l जिसमे किसी भी व्यक्ति मे कोरोना के सामान्य लक्षण नहीं पाये गए l गुरुगुट्टा शेल्टर होम मे 157 लोग दूसरे जनपदों के तथा 32 नेपाली व्यक्तियों को कोरंटाइन किया गया है l शेल्टर होम मे विदेशी व्यक्तियों को 28 दिन तक तथा दूसरे जनपद अथवा अन्य प्रान्तों से आए व्यक्तियों को 14 दिन तक कोरंटाइन करने का प्राविधान है l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जो नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर सर्वे करती है l जिसमे विदेशों अथवा अन्य प्रान्तों से आए हुये व्यक्तियों की जांच और अन्य जानकारी के आधार पर उन्हे घर मे अथवा शेल्टर होम मे कोरंटाइन किया जाता है l साथ ही टीम पहले से होम कोरंटाइन किए गए व्यक्तियों मे कोरोना संक्रमण के लक्षण के लिए मेडिकल जांच भी करती है l यदि किसी व्यक्ति मे कोरोना के सामान्य लक्षण पाये जाते हैं तो उन्हे एंबुलेस के माध्यम से जिले के मेडिकल कालेज पर जांच के लिए भेजा जाता है l
ग्राम प्रधानों मे भी बढ़ी जागरूकता –
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम प्रधानों मे भी जागरूकता बढ़ी है l अब जो भी बाहरी व्यक्ति गाँव मे आता है ग्राम प्रधान स्वयं से पहल कर ऐसे लोगों को स्कूल अथवा सामुदायिक केन्द्रों पर रहने के लिए भेजते हैं और प्रशासन को अवगत कराते हैं l जिससे यदि उनमे कोई कोरोना का संक्रमण हो तो उसका प्रसार न हो सके l















