रेलवे रोड से निगम ने हटाया अतिक्रमण, सामान भी किया जब्त-स्मार्ट रोड के फुटपाथ पर व्यापारी चला रहे हैं दुकानें

सहारनपुर। नगर निगम ने आज रेलवे रोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। फुटपाथ पर फैलाकर रखा गया दुकानदारों का सामान उठाकर टैªक्टर ट्राली में लादा गया और अनेक दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी। निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट कहा कि फुटपाथ जनता के चलने के लिए है, उस पर सामान नहीं रखने दिया जायेगा। नगरायुक्त ने दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकानों के बाहर रखा अपना सामान स्वयं हटा लें अन्यथा निगम अतिक्रमण हटाने के साथ जुर्माना भी वसूल करेगा।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, स्मार्ट रोड के फुटपाथ पर किये गए अतिक्रमण को हटाने तथा अवैध पार्किंग स्थलों आदि पर कार्रवाई के लिए एक साप्ताहिक कार्रवाई के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। आज रेलवे रोड, नेहरु मार्केट व प्रकाश मार्किट आदि में अभियान चलाया जाना था। इसी निर्देश के अनुपालन में आज नगर निगम ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव के नेतृत्व में रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मल्होत्रा बुक सहित अनेक दुकानदारों का फुटपाथ पर रखा सामान टैªक्टर ट्राली में लादकर निगम लाया गया। अधीक्षण अभियंता यातायात अमरेन्द्र गौतम व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी व उनके सहयोगियों ने स्वयं सामान सड़क से उठाकर ट्राली में रखा। इंजन व मशीनों की मरम्मत आदि के कार्य वाली अनेक दुकानों के सामने फुटपाथ की टायल्स काली दिखाई दी तो उन दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि वे फुटपाथ को गंदा न करें अन्यथा उन पर जुर्माना लगाया जायेगा।
रेलवे रोड की पार्किंग में पिछले काफी दिनों से खडे़ वाहनों को उठाने का प्रयास किया गया तो वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को हटाते हुए अधिकारियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में वहां पार्किंग नहीं की जायेगी। अधीक्षण अभियंता यातायात अमरेन्द्र गौतम ने कहा कि उक्त पार्किंग स्थायी रुप से पार्किंग के लिए नहीं है, बल्कि उन ग्राहकों के लिए है जो बाजार में सामान खरीदने के लिए आते है। एक बैंक के बाहर रखे जनरेटर को हटाने के लिए भी बैंक अधिकारियों को कहा गया। एक अन्य दुकान के बाहर टायल टूटी हुयी देखकर अपर नगरायुक्त ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि कोर्ट रोड और रेलवे रोड को स्मार्ट रोड के रुप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत दोनों मार्गो पर स्मार्ट फुटपाथ बनाये गए है लेकिन दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर सामान फैलाकर दुकानें चलायी जा रही हैं। भारी मशीनों से अनेक टायल टूट गयी है तथा जगह-जगह मोबिल ऑयल फैलाकर फुटपाथ को खराब किया गया है। इससे पहले कई बार दुकानदारों को समझाया भी जा चुका है और अतिक्रमण भी हटाया जा चुका है। कई बार चालान भी किये गए है, लेकिन दुकानदार सुधरने को तैयार नहीं हैं। इधर अतिक्रमण हटाकर अधिकारी जाते है उधर फिर सामान रख लिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि अब भी दुकानदारों ने अपना रवैय्या नहीं सुधारा तो उन पर भारी जुर्माना लगाने के अलावा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि नेहरु मार्किट, शहीदगंज, मोरगंज आदि बाजारों में भी अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, जेई हरिओम व रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी सहित काफी पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...