दंपत्ति को नशीला पदार्थ खिलाने वाले सोखा को भेजा गया जेल

गोरखपुर।पिपराइच थाना क्षेत्र के अतरौलिया गांव के एक सोखा द्वारा महिला व उसके पति को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म के प्रयास के मामले में रविवार को आरोपी को 328 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
बता दें कि महिला की शादी पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग चार वर्ष पहले हुआ था । महिला के देवर के अनुसार शादी के चार वर्ष बाद भी बच्चा पैदा नहीं होने से भैया भाभी परेशान रहते थे । इसी दौरान अतरौलिया गांव के सोखा रामू यादव से संपर्क हो गया।

बीते गुरुवार की शाम लगभग चार बजे महिला अपने पति के साथ सोखा के घर पहुंची थी । लगभग छह बजे सोखा ने भभूत में नशीली दवा मिलाकर पति पत्नी को खिला दिया था । इधर दंपत्ति के परिजन देर रात होने पर फोन मिलाने लगे , तो संपर्क नहीं हो सका ।

शुक्रवार की सुबह परिजन सोखा के घर पहुंचे तो पति अचेत अवस्था में था । जबकि महिला को उल्टियां हो रही थी । हालत बिगड़ने पर स्वजन महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे । जहां भर्ती कर इलाज शुरू किया गया । वहीं महिला के रिस्तेदारों के कड़ाई से पूछताछ करने पर सोखा ने नशीली दवा खिलाने की बात स्वीकार कर ली थी । आरोपी सोखा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

खबरें और भी हैं...