स्वास्थ विभाग की ओर से जरवल मे 56 एन्टीजेन व 45 आरटीपीसीआर से हुई कोविंड जाँच

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। सीएचसी जरवल अधिक्षक डॉ निखिल सिंह वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ विभाग की एक टीम जरवल नगर पंचायत के लगभग चार दर्जन कर्मचारियों के56 एन्टीजेन व 45 आरटीपीसीआर की कोविड जाँच की गई बताते चले कस्बे के साप्ताहिक बाजार की भीड़ को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने लोगो का कोविड टेस्ट किया है।ध्यान रहे कोविड-19 के गाइड लाइन की यहाँ पूरी तरह धज्जिया भी उड़ाई जा रही है जिस पर सरकारी दावे फाइल होते नजर आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...