खौफनाक : दिन दहाड़े घर में घुसकर दो बच्चों की गला रेतकर हत्या

-घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी व सीओ ने देखा हाल, घटना की सूचना मिलने के आधे घण्टे बाद पहुंची पुलिस
-घटना की सूचना से क्षेत्र में फैली सनसनी, मोहल्ले में हड़कंप व दहशत का माहौल
-मां का रो रोकर बुरा हाल, हुइ बदहवास, घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला

अमित शुक्ला 

शुक्लागंज उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ऋषि नगर मोहल्ले में सोमवार दोपहर लगभग ढाइ बजे घर में घुसकर दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मोहल्ले में हड़कंप मच गया, लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई, घटना के आधे घण्टे बाद गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू मिश्रा पत्नी पवन मिश्रा ऋषि नगर मोहल्ले में अपने निजी मकान में रहती हैं, जिनके एक पुत्री अंशिका15 व एक पुत्र राघव3 साल का है।

पवन मिश्रा कानपुर में कहीं प्राइवेट नौकरी करते हैं, रोजाना की तरह सोमवार को भी काम पर गए हुए थे और मोनू मिश्रा दोपहर साढ़े 12 बजे अपने दोनो बच्चों को घर पर छोड़कर किसी रिश्तेदार को देखने अस्पताल गई हुइ थी, वह दोपहर 3 बजे वापस लौटी तो उन्होंने घर के बाहर से कुण्डी लगी देखी, कुण्डी खोलकर सबसे पहले उपर गइ तो कमरे के अन्दर से सारा सामान बिखरा पड़ा देखा, अलमारी खुली पड़ी थी, उसके बाद नीचे वाले कमरे में आइ तो बेड पर उनके दोनों बच्चे मृत हालत में पड़े हुए थे और बच्चों का किसी धारदार हथियार से गला रेता हुआ था और उस कमरे का भी सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था, यह सब देख उसके होश उड़ गए, उसने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया।

मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। लोेगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी, जिसके लगभग आधे घण्टे बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाइ करनी शुरू करी। मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया, वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी विनोद कुमार पाण्डेय व सीओ सिटी उमेश चन्द्र त्यागी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने तेज तर्रार दरोगाओं की पांच टीमें गठित की हैं, जिससे हत्यारों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

अपने घर के बाहर गाड़ी धुल रहे मोहल्ले के एक लड़के ने तीन युवकों को घर के अन्दर घुसते हुए देखा, उसने बताया कि तीन युवक दोपहर लगभग 2 बजे घर के बाहर एक गाड़ी पर बैठे थे, कुछ समय बाद उसमें से एक युवक जो नीली टीशर्ट व नीली जीन्स पहने हुए था, उसने कुण्डी खटखटाइ, दरवाजा खुलने पर वह अन्दर गया और अन्दर से पानी की बोतल लेकर आया जिसमें उन दोनों युवकों ने पानी पिया, कुछ देर रूकने के बाद तीनों युवक घर के अन्दर गए और दरवाजा अन्दर से बंद कर लिया।

मां का रो रोकर बुरा हाल

मां मोनू का अपने बच्चों का मृत शरीर देखकर रो रोकर बुरा हाल हो गया, वह एएसपी के पैरों पर गिरकर रोने लगी और अपने बच्चों को वापस लाने की बात करने लगी और बदहवास हो गइ। होश में आते ही फिर से रोने लगी उसका रो रोकर बुरा हाल हो गया है।