VIDEO : उमर के बयान पर सियासी घमासान, जवाब में बोले PM जब तक मोदी है…

Image result for उमर अब्दुल्ला मोदी

हैदराबाद . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री पद की मांग करने को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) की कड़ी आलोचना की है।
यहां खचाखच भरे हुए एल बी स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘विजय संकल्प’ चुनावी रैली को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री पद की मांग करने को लेकर उनकी कड़ी आलाेचना की। प्रधानमंत्री ने महागठबंधन के सदस्यों से एनसी की इस मांग पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।
मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू समेत कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं से इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।
मोदी ने कहा, “जब तक चौकीदार मौजूद है, वह जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री नहीं बनने देगा इससे 1953 जैसी समस्या उत्पन्न हो जायेगी।”

तेलंगाना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उमर के बयान की आलोचना की। नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,’कांग्रेस के एक बड़े सहयोगी दल नैशनल कॉन्फ्रेंस ने यह बयान दिया है कि कश्मीर में अलग पीएम होना चाहिए। आप मुझे बताइए क्या आपको कांग्रेस की साथी पार्टी की यह मांग मंजूर है।’

कांग्रेस को देना होगा बयानों पर जवाब: PM
पीएम ने सभा में कहा, ‘कांग्रेस के एक बड़े सहयोगी दल और महागठबंधन के सबसे बड़े साथी नैशनल कॉन्फ्रेंस ने बयान दिया है कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। आप मुझे बताइए कांग्रेस की साथी पार्टी की मांग आपको या हिंदुस्तान में किसी को मंजूर है।’

पीएम ने भाषण में आगे कहा,’वो कहते हैं कि हम घड़ी की सुई पीछे ले जाएंगे और 1953 के पहले की स्थिति पैदा करेंगे और हिंदुस्तान में दो पीएम होंगे। कश्मीर का पीएम अलग होगा। जवाब कांग्रेस को और महागठबंधन के सभी पार्टनरों को देना होगा कि क्या कारण है कि उनका साथी दल इस तरह की बात बोलने की हिम्मत कर रहा है।

कुछ दिन पहले उनके एक उम्मीदवार ने भारत को गाली देने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस और नैशनल कॉन्फ्रेंस इसपर चुप बैठे हैं। इन लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लीजिए। जब तक मोदी है आपकी साजिशों को कामयाब नहीं होने देगा’

उमर अब्दुल्ला ने बांदीपोरा में दिया था विवादित बयान
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का बयान उमर अब्दुल्ला ने उस भाषण के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हम जम्मू-कश्मीर में दोबारा अलग वजीर-ए-आजम और सदर-ए-रियासत की व्यवस्था को बहाल कराएंगे। बांदीपोरा में सोमवार को ही उमर ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा शर्त के साथ बना था और हम राज्य में वह व्यवस्था पुन: वापस लाएंगे जिसके तहत प्रदेश का अपना वजीर-ए-आजम और सदर-ए-रियासत हुआ करता था।

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए दी प्रतिक्रिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें