दबंगों की फायरिंग में गंभीर घायल प्रधान पुत्र की हालत नाजुक


– आगरा के प्राईवेट हॉस्पीटल में चल रहा उपचार, पुलिस की दबिश जारी
घिरोर/मैनपुरी- बीते मंगलवार की रात्रि घर जाते समय दबंगों की फायरिंग में घायल हुए प्रधान पुत्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रधान पुत्र का उपचार आगरा के प्राईवेट हॉस्पीटल में चल रहा है। घटना की रिपोर्ट घायल के पिता द्वारा गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगाकर दर्ज कराई गई है। परिजनों का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते हत्या करने की कोशिश की गई है। लेकिन जो तहरीर दी गई है उसमें चुनावी रंजिश का जिक्र नहीं किया गया है।


बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर निवासी प्रमोद दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कहा गया है कि उनकी पत्नी ऊषा दीक्षित गांव की प्रधान हैं। उनका पुत्र लखन मंगलवार शाम को मैनपुरी गया था। वहां से घर लौटने के बाद एक फोन आया तो वह फिर बाइक लेकर चला आया। ग्राम हड़ाई के निकट गांव के ही रहने वाले भोला पुत्र महेश भट्ट, भूरा उर्फ नरेंद्र पुत्र गिरीश ने लखन को घेर लिया और हत्या करने के लिए फायरिंग कर दी। उसके शरीर में चार गोलियां लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर संदीप उर्फ बीटू पुत्र जगदीश निवासी नगला नया, रामू पुत्र विनोद दीक्षित लखन को उपचार के लिए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर ले गए जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

पुलिस आरोपियों की तलाश में दे रही दविश

प्रधान पुत्र पर की गई फायरिंग को लेकर पिता द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उसमें घटना के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन पिता प्रमोद का कहना है कि हमलावर भूरा का बड़ा भाई प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता है इसलिए उसने लखन की हत्या करने के लिए फायरिंग की हैं। इंस्पेक्टर पहलवान सिंह पुलिस फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहे हैं।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...