
ग्रेटर नोएडा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल व शहर के मुख्य स्थलों को होटल में आने वाले मेहमान 8K वीडियो में होटल में ले सकेंगे जानकारी – अश्वनी नायर
ग्रेटर नॉएडा 28 फरवरी । दिल्ली एनसीआर के सबसे प्रमुख होटलों में पहचान बना चुके क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा ने विश्व का पहला होटल वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस सेंटर टेक्नोलॉजी को द नॉटी टेल्स के साथ मिलकर लांच किया है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा रहे। माननीय सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने फीता काटकर द नॉटी टेल्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर तेजपाल नागर विधायक दादरी भी उनके साथ मौजूद रहे।
क्राउन प्लाजा के नियम श्री अश्वनी नायर ने बताया कि उन्होंने नोएडा बेस VR ट्रेक द नॉटी टेल्स स्टार्टअप कंपनी के साथ मिलकर यह सेंटर बनाया है और उनका यह होटल वर्ल्ड का पहला ऐसा होटल होगा जो अपनी गेस्ट को वीआर टेक्नोलॉजी का अनुभव कराएगा। उन्होंने कहा कि दिस इज द फ्यूचर। जीएम नायर ने बताया कि उन्होंने पूरे होटल की 3डी मैपिंग कराई है वही ड्रोन के सहारे से इसकी स्काई मैपिंग भी हुई है जो अपने आप में अभूतपूर्व है।
श्री नायर ने बताया कि होटल के 8K एक्सपीरियंस लेने के साथ साथी उनकी योजना है कि वह वर्ल्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल व वर्ल्डस ऑफ़ वंडर को भी जल्द ही 8K का अनुभव देंगे तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बात करके ग्रेनो के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ग्रेटर नोएडा की महत्वपूर्ण जगह जैसे परी चौक, सिटी पार्क फॉर्मूला वन, स्टेडियम, GBU, को भी अपने यहां आने वाले मेहमानों को दिखा कर उन्हें पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा










