
भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । थाना कांठ पुलिस ने वनरक्षक अमरजीत सिंह की तहरीर पर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में वनरक्षक अमरजीत सिंह ने बताया थाना कांठ के मौहल्ला चौधरियान गांव सलेमपुर निवासी सुहेल अहमद के बेटो सरवर और वकील ने किसी अधिकारी की अनुमति के विना बाग में लगे आम के 32 पेड़ काट डाले और लकड़ियों को मौके से हटा दिया गया। आरोपी भाइयों द्वारा काटे गए इन पेड़ों की लकड़ी की कीमत लगभग 20 हजार रुपए बताई जाती हैं। दोनो भाइयों के खिलाफ उत्तर प्रदेश वन सरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बाग में यह आम के 32 पेड़ काटे जाने व उसकी लकड़ी का सौदा किए जाने की घटना 30 सितंबर की बताई जाती हैं।