सवारी भरने को लेकर भिडे डग्गेमार चालक, जमकर मारपीट

भोगांव/मैनपुरी- डग्गेमार वाहन चालको के बीच मंे सवारियों को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई चालक घायल हो गये। चालकों ने पुलिस को तहरीर देकर अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है।


बताते हंै कि नगर के जीटी रोड बेवर मार्ग पर बस स्टैण्ड के निकट डग्गेमार वाहन चालक अपने अपने वाहनांे को लेकर एकत्र होकर सवारियों को बिठाते हैं। बुधवार को नगर के ऊपरटीला निवासी सन्जू एंव ग्राम धुवैया निवासी राजीव एंव राजेश सिंह शाक्य के बीच सवारियों को बिठाने को लेकर विवाद होने लगा। जिसमें दोनों पक्षांे के समर्थक लाठी डन्डो से मारपीट करने लगे। जिसमें रजनेश शाक्य, योगेन्द्र प्रताप सिंह, जीतू घायल हो गये। थाना पुलिस को दी तहरीर मंे नगर के मुहल्ला ऊपरटीला निवासी सन्जू एंव राजीव यादव पर बीस रूपये प्रति टैम्पो से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुये तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...