दिल्ली में शो करने के लिए बुलाई गयी डांसर, तीन दरिंदो ने लूटी अस्मत

आये दिन हो रहे अपराधो को रोकने में पुलिस और प्रसाशन नाकाम से दिख रहे है. माहिलाओ के साथ हर दिन कुछ न कुछ बड़ी घटनाये सामने आती है.  कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे इस  मामले ने  रिश्तो की मन मरियादयो को कलंकित कर दिया.

यह मामला दिल्ली के सामने आया है जहाँ हरियाणा की एक डांस करने वाली महिला के साथ 3 दरिंदो ने बलात्कार जैसे घिनौने काम को अंजाम दिया. बताते चले इस मामले में  पुलिस ने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली के खजुरी खास में हरियाणा की एक डांसर के साथ बलात्कार करने के आरोप में तीन लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. घटना पांच दिन पहले हुई थी, जब 20 वर्षीय महिला उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में एक शो के लिए आई थी. इस दौरान तीनों ने प्लानिंग कर इस घटना को अंजाम दिया.

इस घटना पर क्या कहती है पुलिस 

पुलिस ने कहा कि महिला कश्मीरी गेट आईएसबीटी से हरियाणा की एक बस में आई थी, जहां से आरोपी ने उसे कार्यक्रम स्थल पर ले जाने के बहाने एक कार में बैठा लिया. कार्यक्रम स्थल पर ले जाने के बजाय वे तीनों महिला को बवाना में एक घर में ले गए, जहां उन्होंने लड़की के साथ बलात्कार किया. यह जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारी ने दी.

इतना ही नहीं, इन तीनों ने डांसर के साथ बलात्कार करने के बाद उसे खजूरी चौक पर फेंक दिया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. आरोपियों में लोकेश (21) ओम (25) और ऋषिकेश (25) शामिल है.

खबरें और भी हैं...