
– भतीजों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
–
प्रवीन पाण्डेय
मैनपुरी- दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव हरिसिंहपुर में चार दिन पूर्व वृद्ध लल्लूसिंह की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वृद्ध की हत्या पैतृक जमीन को बेटी के नाम पर कर देने के डर से उनके भतीजों ने ही की थी। इंस्पेक्टर दन्नाहार ओमहरि बाजपेई के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने दविश देकर हत्या के मामले में नामजद तीन भतीजों को गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ करने के पश्चात लिखापढ़ी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिसिंहपुर निवासी 85 वर्षीय लल्लू सिंह की गत 25 दिसंवर को मौत हो गई। पुलिस ने उनकी विवाहित बेटी देवकुमारी निवासी बरनाहल की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। जिस पर पर पुलिस ने उनकी बेटी की तहरीर पर उनके भतीजों के खिलाफ हत्या किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी थी।
पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दविश देकर कहीं भागने की फिराक में तैयारी कर रहे लल्लू सिंह के भतीजों अमलेश, चन्द्रप्रकाश पुत्र सोनेलाल, भजनलाल पुत्र लालाराम निवासी नगला हरिसिंहपुर थाना दन्नाहार को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होने पूछतांछ में बताया कि लल्लूसिंह उनके चाचा थे। उनके कोई बेटा नहीं था। केवल इकलौती संतान बेटी देवकुमारी थी। जिसकी शादी 30 वर्ष पूर्व कर चुके हैं। उनके नाम जो भी जमीन थी।
उसमें से लगभग सवा 5 बीघा जमीन वह बेटी के नाम कर चुके थे। जमीन का बचे हुए हिस्सा का बैनामा भतीजों के नाम कर चुके थे। जिसका उनकी बेटी ने विरोध करके लड़ाई झगड़ा करते हुए बैनामा निरस्त कराने की धमकी दी थी। इसलिए चाचा कहीं बेटी की बातों में पिघलकर जमीन का बैनामा निरस्त कराकर बेटी के नाम न कर दें। इसी डर से रात्रि को गला दवाकर हत्या कर दी। सुबह मोहल्ले में चर्चा कर दी कि अपनी मौत से मर गए। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।










