दयाल महेश सेवा संस्थान ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित


कुसमरा/मैनपुरी। शनिवार को मैनपुरी के प0 जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में युवा भारती द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप जीतने वाली अनामिका यादव सहित लगभग एक दर्जन खिलाड़ियों का नगर आगमन पर दयाल महेश सेवा संस्थान द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सोमवार को नगर के माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि चैकी इंचार्ज अभिमन्यु मलिक ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा और संस्कार समाज की धुरी है। बच्चों को शिक्षण कार्य के साथ साथ खेल कूद जैसे कार्यक्रमों में भी बढ़ चढकर हिस्सा लेकर अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि अनूप पाण्डेय ने कहा कि माँ सरस्वती इंटर कालेज के बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चैम्पियन शिप जीतकर एक बार पुनः साबित कर दिया कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी इस कॉलेज के बच्चे किसी से कम नहीं है। इससे पूर्व विद्यालय परिवार ने अतिथियों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश यादव व संचालन सुरेंद्र यादव ने किया।इइस अवसर पर कालेज के डारेक्टर सौरभ यादव, खेल प्रशिक्षक जितेंद्र यादव, रमाकांत मिश्रा, आशीर्वाद मिश्रा, राजवीर पाल, तिलक सिंह शाक्य, राजकिशोर शाक्य, अशोक यादव, कमलेश कुमार, राजीव तिवारी, सुभाष चंद्र, ब्रजेश यादव, सर्वेंद्र यादव, रंजीत कुमार, शिवम यादव, नम्रता सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षकायें उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...