
बाँदा । आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव का है जहां का संतोष पुत्र शिवधानी उम्र 22 वर्ष अपनी गर्भवती पत्नी आरती देवी उम्र 20 साल के साथ सोमवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे
अचानक से उनके बीच में क्या हुआ यह किसी को नहीं पता लेकिन सुबह म्रतक का 4 साल का भांजा जब म्रतक के कमरे में गया तो उसने वहां पर देखा कर अपनी नानी कैलासिया को बताया जब म्रतक की माँ ने देखा कि सन्तोष साड़ी के फंदे में लटक रहा था तथा बहू आरती बेड में मृत पड़ी थी घर में अचानक से खुशियों की जगह मौत से कोहराम मच गया
ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर शव का पंचनामा भर तो विच्छेदन के लिए भेज दिया है।
वाइट ग्राम प्रधान
रिपोर्टर हिमांशु शुक्ला बांदा








