इंस्टाग्राम पर हुआ दीपिका-रणवीर की शादी का ऐलान, जानिए किस दिन होंगे सात फेरे

deepika ranveer wedding card

जिस पल का इनते दिनों से था लोगो को था इंतज़ार आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका दीपिका और रणवीर के फैंस न जाने कब से इंतजार कर रहे हैं। जी हां, दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है। दोनों की शादी इसी साल 14-15 नवंबर के बीच होगी। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये शादी कहा से होगी। बहरहाल दोनों के फैंस इस खबर से बेहद खुश है। दोनों की शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। ये कार्ड इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में हैं।

इस पोस्ट में लिखा है, “14 और 15 नवंबर को हमारी शादी तय हुई है.” स्टार्स आगे लिखते हैं, “इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आर्शीवाद की कामना करते हैं.”

https://www.instagram.com/p/BpMR606Bu78/?utm_source=ig_embed

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर और दीपिका की शादी भारत में नहीं बल्कि विदेश में होगी. रणवीर-दीपिका डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं और यह शादी इटली के ‘लेक कोमो’ में होगी. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में 30 गेस्ट होंगे. ऐसे में मेहमानों के नामों को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी आखिरी एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आई थी और दोनों के ही काम को खूब पसंद किया गया था. इन दिनों दीपिका पादुकोण के पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है जबकि रणवीर सिंह ‘सिम्बा’, ’83’, ‘गली बॉय’ और ‘शपथ’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BowTnobBMh0/?utm_source=ig_embed

हो सकता है कि शादी की वजह से ही दीपिका पादुकोण ने अब तक कोई फिल्म साइन न की हो. वैसे विराट और अनुष्का की शादी के समय जिस तरह #Virushka खूब हिट हुआ था, सोशल मीडिया दीपिका और रणवीर को लेकर #DeepVeer ट्रेंड करने लगा है.

शादी में हो सकते हैं तीन फंक्शन्स 
दीपिका और रणवीर ने शादी के वेन्यू और डिटेल्स शेयर नहीं की है। हालांकि, हमारे सहयोगी फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर और दीपिका की शादी का वेन्यू इटली का लेक कोमो होगा। वहीं, शादी समारोह में कुल चार ग्रैंड फंक्शन होंगे। इसमें रिसेप्शन सहित और भी कई फंक्शन होंगे।

शादी से पहले होगी नंदी पूजा 
रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंधने से पहले खास नंदी पूजा करेंगे। बता दें क‍ि नंदी बैल को भगवान श‍िव की सवारी कहा जाता है और ये भी मान्‍यता है क‍ि नंदी को मन की बात बता देने से भक्‍तों का संदेश बहुत जल्‍दी भोलेनाथ तक पहुंचता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें