पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा : गला दबाने के चलते दम घुटने से हुई मौत

ND Tiwari and Rohit Shekhar Tiwari File Photo- India TV

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि  मौत गला दबाने और मुंह एवं नाक बंद करने के चलते दम घुटने से हुई थी।शुरुआत में लगा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने या ब्रेन हेम्रेज से हुई। लेकिन गुरुवार को जब एम्स अस्पताल से रोहित शेखर की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस हैरान रह गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां एम्स में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को हत्या का एक मामला दर्ज किया और यह मामला जांच के लिए अपराध शाखा के पास भेज दिया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांच वरिष्ठ चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड ने शव परीक्षण किया।

अधिकारी ने बताया

यह मामला अपराध शाखा के पास भेज दिया गया है और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रोहित शेखर तिवारी की मंगलवार को मौत हो गई थी। उन्हें दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था।

रोहित शेखर की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के हिसाब से उसकी मौत गले रुकावट यानि गला चोक होने से हुई।  रिपोर्ट के हिसाब से मुँह किसी चीज़ से दबाया गया, जिससे रोहित शेखर सांस नहीं ले पाए और गला भी घोंटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई।  मौत का समय 15-16 अप्रैल की दिन में 1:30 बजे का है. जबकि रोहित को 16 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे अस्पताल ले जाया गया।  इसका मतलब वो करीब 15 घण्टे घर में ही मृत पड़ा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें