दिल्ली : पत्नी और मां के साथ लैब टेक्नीशियन ने की खुदकुशी, पंखे से लटके मिले शव

नई दिल्ली.   दक्षिण पश्चिम जिले के किशनगढ़ इलाके स्थित आईआईटी कैम्पस में रहने वाले एक लैब टेक्नीशियन ने अपनी पत्नी और मां के साथ खुदकुशी कर ली है।

शुक्रवार रात नौ बजकर 50 मिनट पर आईआईटी कैम्पस से पुलिस को यह जानकारी मिली कि कैम्पस में अपनी पत्नी और मां के साथ रहने वाले गुलशन के परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और न ही कोई घर का दरवाजा खोल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस को गुलशन(32), उसकी पत्नी सुनीता(30) और गुलशन की मां कांता(52) तीनों का शव फंदे से लटका मिला। सुनीता और कांता का शव एक कमरे में पंखे से लटकता मिला, जबकि गुलशन का शव गैलरी में हुक से लटका था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है। छानबीन के दौरान पुलिस को घर से दो डायरियां भी बरामद हुईं। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

डीसीपी देवेन्द्र आर्या के अनुसार शुरुआती जांच में पुलिस को पता लगा कि गुलशन की कुछ महीनों पहले ही शादी हुई थी। गुलशन हरियाणा का रहने वाला है। आईआईटी में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। गुलशन और सुनीता की आपस में यह दूसरी शादी थी। फिलहाल किशनगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक