मुरादाबाद में मिली 500 साल पुराने चांदी के सिक्के, बंटवारे के झगड़े में मामला पहुंचा थाने

मजदूरों ने हिस्सा मांगा तो धमकी देने लगा

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में मुग़ल काल के सिक्के मिलने से हडकंप मच गया। पुलिस को मुगल साम्राज्य के करीब 7 किलो 9 सौ ग्राम के 698 सिक्के बरामद हुए हैं। बरामद हुए सभी सिक्के चांदी के बताये जा रहे हैं और पुलिस सभी सिक्को को सीज करके ट्रेजरी मुरादाबाद में भेजने की तैयारी कर रही है।

क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह के मुताबिक पूरा मामला जनपद के थाना मुंढापांडे क्षेत्र का है, जहां मुंढापाण्डेय छेत्र के बरवाला खास में गुलाम नबी मजदूरी करने शिमला गया था। जहां अपने साथी मजदूरों के साथ खुदाई के दौरान पुराने सिक्के मिले थे। खुदाई के दौरान मिले ख़ज़ाने को आपस में बांटने को लेकर तकरार शुरू हो गयी। मामला पुलिस तक पंहुचा जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी ग्रामीणों से लेकर मामले को गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने गुलाम नबी के पास से सभी चांदी के सिक्के बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक सभी सिक्के लगभग 500 साल पुराने हैं और सभी चांदी के हैं।

पुलिस के मुताबिक, कुछ मजदूरों को शिमला में लेबर के रूप में काम करने के लिए लाया गया था, जहां उन्हें सड़क खोदते समय सिक्के मिले। ये मजदूर इन सिक्कों को वहां से ले आए और बाद में बंटवारों को लेकर मजदूरों और ठेकेदार मोहम्मद नबी के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि ठेकेदार इन सभी सिक्कों को अकेले हड़पना चाहता था. जिसके बाद पुलिस को खंजाने के बंटवारे को लेकर हुए विवाद की सूचना दी गई।

शिकायत मिलने के बाद वहां पुलिस की एक टीम मोहम्मद नबी के घर पहुंची और वहां से इन सिक्कों को बरामद किया। पुलिस का कहना है कि सिक्कों को एक्सपर्ट मुगलकाल का बता रहे हैं। इन बरामद सिक्कों को अब राजकोष में जमा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें