आतंकियों की बड़ी साजिस नाकाम : दिल्ली से ISJK के 3 आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड और हथियार बरामद

नई दिल्ली: एक बार फिर राजधानी दिल्ली में आतंक का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली  पुलिस की स्पेशल सेल ने ISJK तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ग्रेनेड और हथियार बरामद हुए हैं। स्पेशल सेल के मुताबिक तीनों आतंकियों के संबंध इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर से है।  स्पेशल सेल का कहना है कि सुरक्षा कारणों से ज्यादा फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।

 जानिए पूरा मामला

हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार आतंकी जाकिर मूसा को पंजाब में देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। खुफिया सूत्रों का कहना है कि 6-7 आतंकी पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली सीमा से राज्‍य में दाखिल हुए हैं और उनकी योजना दिल्‍ली में घुसने की है। वे राष्‍ट्रीय राजधानी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इनके पंजाब में होने की खुफिया सूचना के बाद राज्‍य में खालिस्‍तानी चरमपंथियों से उनकी साठगांठ को लेकर भी खास सतर्कता बरती जा रही है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार

पंजाब में हालांकि खालिस्‍तानी चरमपंथियों का सफाया हो चुका है,लेकिन कश्‍मीरी आतंकी उन्‍हें फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे खालिस्‍तानी चरमपंथियों को मदद दे रहे हैं, ताकि राज्‍य में एक बार फिर हिंसा फैलाई जा सके। ऐसे में राज्‍य पुलिस किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती। उनकी पूरी कोशिश इन आतंकियों को राज्‍य से बाहर जाने से रोकने की है। सुरक्षा एजेंस‍ियां आतंकियों के घुसपैठ की खबर के बाद हाई अलर्ट पर हैं।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें