दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद ने किया त्रि-दिवसीय माॅडल राॅकेट्री वर्कशॅाप का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद में त्रि-दिवसीय माॅडल राॅकेट्री कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद््देश्य बच्चों को प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करना था। कार्यशाला में दिल्ली पब्लिक स्कूल के अलावा ज्ञानदीप सीनियर सेकण्डरी स्कूल शिकोहाबाद, एडीफाई वर्ल्ड स्कूल फिरोजाबाद, आईडियल पब्लिक स्कूल सिरसागंज के कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । मनीष सिंह राठौर (विभागाध्यक्ष विज्ञान संकाय) के नेतृत्व में प्रथम दिन छात्रों ने राॅकेट साइंस के सैद्धांतिक पक्ष का अध्यन किया, दूसरे दिन माॅडल तैयार किए एवं तीसरे दिन छात्रों ने राॅकेट लाॅन्च कर उत्तम प्रदर्शन किया । कार्यशाला के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 वी0 सी0 जैन, डाॅ0 आर0 सी0 गुप्ता, डाॅ0 आर0 के0 कुलश्रेष्ठ (डाॅ0 वी0 आर0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा), प्रो0 शुभम यादव, शिखर यादव उपस्थित रहे एवं सभी ने अपने शुभ वचनों से छात्रों का हौसला आफजाई किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य जेरोमी थाॅमस ने सभी अतिथि गणों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कोषाघ्यक्ष धर्वेन्द्र यादव, वरिष्ठ समन्वयक वकार वारसी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...