दिल्ली : दिल्ली का रोहिणी क्षेत्र बनेगा विश्व का रिटेल सेंटर

दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में रियल स्टेट बाज़ार में अपनी विश्वसनीयता और गुणवत्ता के लिए प्रचलित नाम मिसगन ग्रुप, रोहिणी में नया हाई स्ट्रीट रिटेल प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है। प्रोजेक्ट के अधिकारियों की मानें तो सेक्टर 22 और आस पास के एरिया का यह पहला कमर्शियल प्रोजेक्ट होगा। आस पास के लोगों के लिए ये प्रोजेक्ट जितना सुविधाजनक होगा, इन्वेस्टर्स के लिए भी उतना ही सुनहरा अवसर लाएगा। प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए बेहतरीन इनकम के रास्ते भी खुलेंगे। मिसगन ग्रुप का यह हाई स्ट्रीट रिटेल प्रोजेक्ट 9 एकड़ जमीन पर 265 करोड़ में बनकर तैयार होगा। जरूरत के हिसाब से फ्लोर एरिया रेश्यो के जरिये फ्लोर एरिया और बढ़ाया भी जा सकता है। फिलहाल यह एरिया 1 मिलियन स्क्वायर फ़ीट है।

दिल्ली ही नहीं, पानीपत तक पड़ेगा प्रोजेक्ट का सकारात्मक असर: एयरोसिटी से भी होगा सीधा कनेक्ट

रोहिणी दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते वाणिज्यिक रियल एस्टेट बाजारों में से एक है। रोहिणी सेक्टर-22 में आ रहे मिगसन ग्रुप का ये प्रोजेक्ट एयरोसिटी से सीधा कनेक्ट हो जायेगा। जिससे रोहिणी के सेक्टर 22 में प्रॉपर्टी के रेट काफी बढ़ जायेंगे। साथ ही आसपास के प्रॉपर्टी कि कीमतों में भी जबस्दस्त उछाल आएगा।मिगसन ग्रुप का ये प्रोजेक्ट एयरोसिटी और अर्बन एक्सटेंशन रोड़ प्रोजेक्ट यानि कि UR-2 से कनेक्ट होगा।

रोहिणी सेक्टर 22 में बनने वाला मिगसन ग्रुप का ये प्रोजेक्ट पानीपत फ्लाईओवर से भी सीधा कनेक्ट होगा जिसका फायदा यहाँ की प्रॉपर्टी की कीमतों पर पड़ेगा। इससे प्रॉपर्टी की कीमतों में बूम आएगा। साथ ही रोहिणी सेक्टर 22 और आसपास के इलाकों में निवेश की संभावनाएं और बढ़ जाएँगी।

प्रोजेक्ट अधिकारियों की सुनिए:
उक्त प्रोजेक्ट पर बात करते हुए मिगसन ग्रुप के एमडी यश मिगलानी का कहना है कि उन्होंने हाई-स्ट्रीट रिटेल प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी में 265 करोड़ रुपये में 9 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। मिगसन ग्रुप के एमडी यश मिगलानी ने कहा हमने योगी राज प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से रोहिणी के सेक्टर 22 में स्थित जमीन खरीदी है। इस जमीन पर एक हाई-स्ट्रीट रिटेल प्रोजेक्ट विकसित किया जायेगा, जिसमें 1 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र शामिल होगा। मिगलानी ने कहा कि रोहिणी दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते वाणिज्यिक रियल एस्टेट बाजारों में से एक है और हमने सोचा कि यह इस आकर्षक बाजार में प्रवेश करने और उपभोक्ताओं को हाई-स्ट्रीट खुदरा अनुभव देने का एक उपयुक्त समय है। कोविड के बाद आवास की मांग में सुधार के साथ रियल एस्टेट डेवलपर्स सीधे आधार पर जमीन खरीद रहे हैं और परियोजनाओं को विकसित करने के लिए संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) भी कर रहे हैं।

मिगसन ग्रुप के बारे में:
मिसगन ग्रुप दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ते रियल स्टेट बाजार का जाना माना नाम है। मिसगन ग्रुप ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट विकसित किये हैं। इन्होंने दिल्ली एनसीआर में 40 से अधिक प्रोजेक्ट तैयार किये हैं, और क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 20 मिलियन वर्ग फुट से अधिक भूमि को विकसित भी विकास किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें