दिल्ली में दंगाइयों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। अर्धसैनिक बलों के जवानों पर एसिड से हमला किया गया है। मीडिया की ख़बर के अनुसार, ये करवाल नगर की घटना है। ख़बर के अनुसार, अर्धसैनिक बल के जवान वहाँ स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए करावल नगर के मुहल्लों में गए थे, तभी उन पर एसिड या एसिड की तरह किसी केमिकल से हमला किया गया। उसके तुरंत बाद उन्हें जीटीबी हॉस्पिटल में ले जाया गया। दंगाई हथियारों से लैस थे और उन्होंने पूरी साज़िश के तहत हमला किया।
So @DelhiPolice directed to shoot at site the rioters in North-East #Delhi ?? ACP on Loudspeaker #DelhiBurning pic.twitter.com/eKVnEn0HXO
— Saurabh Srivastava (@saurabhsriLive) February 25, 2020
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाक़ों में हिंसा अभी भी जारी है। चाँदबाग़ इलाक़े में हिंसा भड़कने के बाद फिर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। करावल नगर में जवानों पर एसिड फेंके जाने के बाद स्थानीय लोगों ने घरेलू तरीकों से उनका उपचार करने का प्रयास किया। उसके बाद जवानों को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।
Latest visuals from Chand Bagh area in violence-hit North East Delhi. https://t.co/F6xTzasXuP pic.twitter.com/U8U8WXRspc
— ANI (@ANI) February 25, 2020
नीचे संलग्न किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एसिड अटैक से पीड़ित सुरक्षा बलों के जवानों की स्थानीय हिन्दू मदद कर रहे हैं:
Anti-CAA Islamist mob threw acid on paramilitary forces in Karawal Nagar. https://t.co/7RrPsnCvht
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) February 25, 2020
दिल्ली पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि उनके पास पुलिस बलों के जवानों की कमी नहीं है और गृह मंत्रालय से उन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है। दिल्ली विभिन्न इलाक़ों में धारा-144 लागू किया गया है। पुलिस ने कर्फ्यू लागू करने की बात नकार दी है। अभी तक 13 लोगों की मौत और पुलिसकर्मियों सहित 200 लोगों के घायल होने की ख़बर है। गृह मंत्री अमित शाह ने सुबह ही बैठक कर के स्थिति की समीक्षा की थी।