नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध और समर्थन में लोगों के आमने-सामने आ जाने के कारण रविवार को भड़की हिंसा ने सोमवार को विकराल रूप धारण किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दिनभर पत्थरबाजी, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं में एक हेड कॉन्टेबल समेत सात लोगों की जान गई। जबकि सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली पुलिस के एडिशनल प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि सोमवार देररात तक हिंसक झड़प के बीच सात लोगों की जान गई है। इनमें एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल शहीद हो गया, जबकि छह लोगों की मौत हुई है।
उल्लेखनीय है कि हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट पहने शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है।