दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के काफिले पर हमला, केजरीवाल बोले- भाजपा लफ़ंगों की पार्टी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जब नजफगढ़ इलाके से उद्घाटन फंक्शन करके लौट रहे थे, तो रास्ते में उनकी गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाने और जमकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी का एक वीडियो सामने आया है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ये भाजपा है. निहायत गुंडों और लफ़ंगों की पार्टी. जब ये हार रहे होते हैं तो अपनी औक़ात दिखा देते हैं। इन्हें जनता इनकी औक़ात बतायेगी.’

उन्होंने आरोप लगाया की जब बीजेपी को लग रहा है कि आने वाले एमसीडी चुनाव में बीजेपी हार रही है, तो वह गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.

वहीं इस मामले में देर रात द्वारका जिला पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि उन्हें इसको लेकर कोई भी लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है, पुलिस ने यहां तक कहा कि इस प्रोग्राम के बारे में कोई अधिकारी सूचना उन्हें नहीं थी, लेकिन जैसे ही पता चला कि रास्ते में गाड़ी रोक कर उनका विरोध किया जा रहा है और काले झंडे दिखाए जा रहे हैं.

मौके पर छावला और द्वारका थाने की पुलिस टीम पहुंची और तुरंत स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी को वहां से सकुशल हटाकर रवाना किया गया। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इसकी निंदा शुरू कर दी है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बोनट पर चढ़कर लोग सत्येंद्र जैन का विरोध कर रहे हैं. कार के शीशे और अगले हिस्से को जोर-जोर से पीट रहे हैं. यह विरोध उस समय किया गया, जब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गाड़ी नजफगढ़ नाले के पुल पर पहुंची थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें