लॉक डाउन के बावजूद भी महाराष्ट्र से आने वालों का सिलसिला जारी !

\सोलह सौ किमी.की पदयात्रा कर महाराष्ट्र से बहराइच की सीमा संजय सेतु को पार कर रहे 32 मजदूरों  को पुलिस ने रोका
मोतीपुर थाने के नवयुग इंटर कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले थे यह लोग

अशोक सोनीजरवल/

बहराइच। कोरोना वायरस के कारण वैश्विक महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र से सोलह सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर जनपद बहराइच के संजय सेतु पर जरवल रोड थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम  को 32 मजदूरों को रोककर जब उनसे पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि वह लोग जनपद बहराइच के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं लॉक डाउन के कारण हम लोगों को वहाँ काम भी नहीं मिल रहा था यातायात के भी सारे रास्ते बंद हैं मजबूर होकर हम लोग भूखे प्यासे किसी तरह सोलह सौ किलोमीटर पैदल चलकर यहां पहुंचे हैं।

इस संबंध में जब जरवल रोड थाने के थानाध्यक्ष बृजेंद्र पटेल से बात की तो उन्होंने बताया की महाराष्ट्र से आए इन मजदूरों को मोतीपुर थाने के नवयुग इंटर कॉलेज मे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर इन लोगों को भेजा जा रहा है उन्होंने यह भी बताया थे दूरदराज से आने वाले इन मजदूर तबके के लोग अभी भी आना बंद नहीं किए जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 14 दिन के लिए भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...