छात्र छात्राओं की संख्या को यू डाइस प्लस प्रपत्र में भरने की विस्तार से जानकारी दी

शहजाद अंसारी
बिजनौर/नगीना। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त व इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के यू डाइस प्लस का प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक निर्माण प्रभारी सलीम अख्तर बेग द्वारा एक बैंक्वेट हाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया गया जिसमें विद्यालय की स्थिति उनमे सुविधाएं शिक्षक एवं नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या आदि को यू डाइस प्लस प्रपत्र में भरने की विस्तार से जानकारी दी। बीईओ देशराज वत्स, माध्यमिक शिक्षा के मित्रलाल गौतम, वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार ने मौजूद शिक्षको की जिज्ञासाओं का निराकरण किया। इस मौके पर कोतवाली ब्लॉक, नगीना नगर क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के एनपीआरसी, प्रधानाचार्यों आदि ने प्रक्षिक्षण में भाग लिया।
बुधवार की सुबह नगीना धामपुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त व इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के यू डाइस प्लस का प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक निर्माण प्रभारी सलीम अख्तर बेग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिया गया जिसमें विद्यालय की स्थिति उनमे सुविधाएं शिक्षक एवं नामांकित छात्र छात्राओं की संख्या आदि को यू डाइस प्लस प्रपत्र में भरने की विस्तार से जानकारी दी। बीईओ देशराज वत्स, माध्यमिक शिक्षा के मित्रलाल गौतम, वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार ने मौजूद शिक्षको की जिज्ञासाओं का निराकरण किया।
इस मौके पर कोतवाली ब्लॉक, नगीना नगर क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के एनपीआरसी मधुसूदन, राजेश सिंह,सुमेन्द्र सिंह, परवेज आदिल, व मनीष राणा, संजीव गुप्ता, निशाकर, सलीम जावेद, हाफ़िज़ा रहीम, मीनाक्षी कपूर, हुमा,समीना फखर, सबीहा शहनाज़, रूपेश, गौसिया, सपना,नीरज वर्मा, रामकुमार, उसामा,प्रधानाचार्यों आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

खबरें और भी हैं...