धनखड़ ने दी नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों को बधाई

भास्कर समाचार सेवा-बलराम शर्मा

रोहतक | झज्जर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित शिक्षित ग्राम
पंचायतें अपने -अपने गांव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सेवा करेंगी। धनखड़ से कई गांवों की नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतें मिलने पहुंचे, उन्होंने उन सभी को बधाई दी । धनखड़ ने झज्जर मेंं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मतदाताओं, प्रत्याशियों और प्रशासन के बेहतर कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान पूर्व विधायक नरेश कौशिक, जिला महामंत्री कप्प्तान बिरधाना सहित नवनिर्वाचित प्रतिनिधि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...