धर्मवीर अग्रवाल ने सभासदों के साथ ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

बडी संख्या में शपथ ग्रहण में उमडे सामाजिक एवं राजनैतिक लोग

चेयरमैन धर्मवीर ने कहा शहर को विकसित करना मेरा लक्ष्य

कोसीकलां। नवनिर्वाचित चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने सभासदों सहित पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। भव्य समारोह में बडी संख्या में सामाजिक एवं राजनैतिक लोग उमडे। आम जनता भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि जनता ही सुपर बॉस है। शहर के विकास के लिए वे हमेशा काम करते रहेंगे। शनिवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल एवं सभासदों की शपथ के लिए पालिका परिसर के पास गांधी चिकित्सालय भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। जहां एसडीएम स्वेता सिंह ने चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि आपने भाजपा का चेयरमैन बनाकर अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। शहर में विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ये हमारा प्रण है कि विकास में शहर को प्रदेश की नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान पर लाएं। इस दौरान चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि जनता ही सुपर बॉस है। जनता ने उन्हें यह मौका दिया है तो निश्चित तौर पर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कहा कि वे शहर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। कहा की सभी मिलकर शहर को विकसित करेंगे

खबरें और भी हैं...