
मुंबई, . बॉलीवुड में ”ट्रेजेडी किंग” के नाम से मशहूर वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान का निधन हो गया है। 92 वर्ष के एहसान खान कोरोना वायरस संक्रमित थे और पिछले कई दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे।
एहसान खान हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर से भी ग्रस्त थे। बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
लीलावती अस्पताल से देर रात जारी बुलेटिन में एहसान खान के निधन की जानकारी दी गई। इक्कीस अगस्त को ही दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई असलम खान का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था। वह भी कोरोना संक्रमित थे और लीलावती अस्पताल में उपचार के दौरान उनका भी निधन हो गया था।














