डीआईओ ने किया सीएचसी कैसरगंज मे वैक्सीन कोल्ड चेन का निरीक्षण

चित्र परिचयः – सीएचसी कैसरगंज मे वैक्सीन कोल्ड चेन का निरीक्षण करते डीआईओ विजय प्रकाश वर्मा व मौजूद अधीक्षक डा0 एन0 के0 सिंह

फैज़ान/सिराज अली

कैसरगंज/बहराइच l डीआईओ विजय प्रकाश वर्मा ने  सीएचसी कैसरगंज मे कोल्ड चेन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आई0एल0आर व डीप फ्रीजर का निरीक्षण किया तथा  दवाइयों के रखरखाव व फ्रीज के तापमान को भी देखा। उन्होंने वैक्सीन स्टाक  रजिस्टर व वितरण रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा दवाओं का स्टाक से मिलान भी किया।उन्होने आई0ओ0 संगीता श्रीवास्तव से  दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा तो  उन्होंने बताया कि दवाएँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है 

डीआईओ कोल्ड चेन की व्यवस्था से संतुष्ट दिखायी दिये। उन्होने सीएचसी के अधीक्षक डा0 एन0के0 सिंह को कोल्ड चेन रूम मे कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। उन्होने कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही तैयारियो का भी जायजा लिया तथा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये  उन्होने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने व दवा वितरण मे बेहद सतर्कता बरतने के लिए भी निर्देशित किया। इस मौके पर उनके साथ वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अनिल मौर्या, मौजूद रहे।