
शकील अन्सारी
नानपारा/ बहराइच l व्यापार मंडल नानपारा की एक बैठक व्यापारी आनंद छापड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन किया गया मुख्य समस्या विभिन्न बैंकों में अलग अलग तरीके से सर्विस चार्ज आदि के नाम पर की जा रही कटौती पर रोष जताया गया l जिला अधिकारी के आदेश पर प्रत्येक रविवार को होने वाले साप्ताहिक बाजार बंदी पर चर्चा की गई अधिकांश व्यापारियों ने कहा कि लॉक डाउन से पूर्व की स्थिति बहाल की जाए जैसे प्रत्येक माह की 1 तारीख को संपूर्ण बंदी रहती थी उसको फिर से लागू किया जाए दूसरी ओर जिलाधिकारी का आदेश बाधक है ऐसे में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल और अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा l बैठक में कुछ व्यापारियों ने कहा कि पॉलिथीन के लिए अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गाड़ियों को चेक कर परेशान कर रहे हैं जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने जवाब दिया कि अधिकारियों का आदेश है कि पॉलिथीन को पूरी तरह बंद रखा जाए इसी के तहत गाड़ी चेक करते हैं l व्यापारियों ने बिजली कर्मियों द्वारा मीटर चेकिंग आदि के नाम पर अवैध वसूली की बात रखी जिस पर निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल के लोग अधिकारियों से बात करेंगे l बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन अब्दुल मोहित राजू, आनंद छाबड़िया, सुरेश शाह, प्रकाश वीर गुप्ता, अब्दुल मुशीर सेठ, डॉक्टर शकील अंसारी, हाजी मुन्नन, आदिल, तेज प्रकाश अग्रवाल, पत्रकार एवं व्यापारी सोनू श्रीवास्तव ,गोपाल टेकरीवाल,मोहम्मद तकदीस, सलमान जीशान, साहब खान ,राजीव गोयल, सलीम आदि मौजूद रहे l









