कुष्ठ रोगियों को फल व अन्य जरुरत के सामानों का वितरण किया

शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह ने कुष्ठ रोगियों को फल व अन्य दैनिक सामानों का वितरण किया। उन्होंने कुष्ठ रोगियों की समस्या जानी और उन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह को हाल ही में जिला कुष्ठ अधिकारी का पदभार मिला है। सीएमओ से यह जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही डॉ महेंद्र ने कुष्ठ रोगियों के लिए सजगता के साथ कार्य करना शुरू कर दिया। इसी के चलते वह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बिजनौर के नजीबाबाद में स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे। वहां पर उन्होंने कुष्ठ रोगियों को खाने के लिए फल, पहनने के लिए चप्पले व दैनिक जरूरतों की चीजों से बनी किट भेट की। उन्होंने अपना काफी समय कुष्ठ आश्रम में रोगियों के बीच गुजारा।
उन्होंने कुष्ठ रोगियों से उनकी समस्याओं के बारे में बारीकी से पूछा। इस दौरान कुष्ठ रोगियों की ओर से बताई गई समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ आश्रम में टीम जाने व फलों समेत अन्य जरूरत की वस्तुएं मिलने से कुष्ठ रोगी खुश दिखाई दिए। डॉ महेंद्र सिंह ने कुष्ठ रोगियों को भरोसा दिलाया कि वह ना सिर्फ अपने स्तर से उनकी सहायता करेंगे बल्कि शासन से मिलने वाले सभी लाभों को कुष्ठ रोगियों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

खबरें और भी हैं...