बांके बिहारी मंदिर के समीप मंडलायुक्त ने किया गलियों का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । धार्मिक नगरी में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ की सुविधा और सुरक्षा के लिए संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी सोमवार को एक बार फिर वृंदावन पहुंची। ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के साथ परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एक पखवाड़े पूर्व कमिश्नर आगरा के चार्ज लेने के बाद मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंची। प्रशासन के आला अफसरों के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंची मंडलायुक्त ने मंदिर परिसर के साथ आसपास की गलियों का बारीकी से जायजा लिया। मंदिर प्रबंधन से प्रवेश और निकासी द्वार के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जुगल घाट से वाराहघाट तक परिक्रमा मार्ग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धार्मिक नगरी में भीड़ नियंत्रण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी तैयार प्लान में अभी मंथन चल रहा है। व्यवस्थाओं को लेकर अभी काफी सुधार की आवश्यकता है। जल्द ही सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास योजना तैयार की जायेगी।