डीएम ने अधिकारी व कर्मचारियो को संविधान दिवस पर दिलाई शपथ


शहजाद अंसारी

बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की वर्षगांठ को भारत के संविधान को अंगीकार करने तथा नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने एवं स्मरण करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ना और उसकी विचारधारा को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है। उन्होंने कहा कि इसी परिपेक्ष्य में सामूहिक रूप से संविधान दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 26 नवंबर को गुजरात के केवड़िया में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान प्रस्तावना पढ़ने का नेतृत्व किया जा रहा है।


जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर सामुहिक रूप से शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि “हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, उसके सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, धर्म की उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं“। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्र, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, न्यायिक डा0 नितिन मदान, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानन्द झा सहित कलैक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...