डीएम व एसएसपी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

लोगों को समझाने व शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

दैनिक भास्कर/दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी जुमे की नमाज शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार को मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर उन्हे शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं को आग्रह के साथ हिदायत देते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अपने लोगों को समझाऐं कि जनपद भर में धारा 144 लगी हुई है, किसी भी तरह का जुलुस निकालना, धरना देना मना है। सभी प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस व जिला प्रशासन एवं इंटैलिजेंस एजेंसियां सतर्कता के साथ नजर रखे हुए हैं, शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने में किसी भी प्रकार की संलिप्त्ता पाए जाने पर उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए वह स्वंय जिम्मेदार होगें। उन्होने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नही दें, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किसी भी तरह की भ्रामक, भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट, कमेण्ट न डालें। पुलिस लाइन में संचालित सोशल मीडिया सैल प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे है। धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व आपत्तिजनक कमेण्ट व पोस्ट डालने वालों के विरूद्ध आईटी एक्ट व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही कर जैल भेजा जाएगा। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध हैै। बैठक के दौरान उपस्थित उलेमा हजरात ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप तरक्की पर ध्यान दें अपने कारोबार पर फोकस करें। तरक्की व आगे बढ़ने की सोचिए जो हिंदुस्तान का संविधान है उसका ख्याल रखिए कानून को तोड़ने की बिल्कुल कोशिश नहीं की जाए और लॉ एंड ऑर्डर के दायरे में रहा जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें