डीएम ने प्राईवेट बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरे होने पर जताई कड़ी नाराजगी,चैकिंग के आदेश


– परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये नियमित चैकिंग के आदेश
– कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन न करने पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही – डीएम
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने मैनपुरी-किशनी मार्ग पर ग्राम चितायन जाते समय प्राइवेट बस संख्या- यूपी 80 बी.टी. 9563 में क्षमता से अधिक सवारियां भरी पाए जाने पर बस परिचालक, चालक को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें, यात्रियों से सामाजिक दूरी का पालन कराएं।

उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्राइवेट वाहन चालकों की अनदेखी के कारण नियमों का पालन न करने पर संक्रमण का खतरा हो सकता है, इसलिए सभी लोग निर्धारित नियमों का पालन करें, स्टाफ के साथ-साथ समस्त यात्रियों से मास्क का प्रयोग करायें, सभी लोग मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह को ढककर रखें, किसी भी वाहन में कोई सवारी खड़े होकर सफर न करें, सभी से सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सभी को सजग रहकर नियमों का पालन करना होगा।


          डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्राइवेट बसें निर्धारित रूट पर ही संचालित हों, सभी के पास वैध लाइसेंस, रूटपास हांे, कोई भी प्राइवेट वाहन बिना वैध लाइसेंस, दस्तावेजों के न चले, जो वाहन मानक पुरे न करें उनका संचालन किसी भी दशा में न हो। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी नियमित रूप से प्राइवेट वाहनों की चेकिंग करें, सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।

खबरें और भी हैं...