
शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रामकांत पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्रता दिवस 26 जनवरी के अवसर पर देश के कोविड योद्वाओं को समर्पित “रिपब्लिक डे मैराथन दौड़“ का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य उन योद्वाओं को श्रद्वांजलि अर्पित करना है, जिन्होंने देश में कोविड-19 महामारी में अपने प्राण त्याग दिए हैं। उन्होंने बताया कि मैराथन एवं मिनी मैराथन दौड़ के आयोजन का सफल एवं सुव्यस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रभारी के रूप में नामित किया गया है।
जिलाधिकारी रामकांत पाण्डेय बीती शाम कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 26 जनवरी,21 को आयोजित होने वाली मैराथन एवं मिनी मैराथन के सफल आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गणतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल विभाग के तत्वाधान 26 किलोमीटर मैराथन पुरूष वर्ग, 26 किलोमीटर मैराथन 35 वर्ष से ऊपर पुरूष वर्ग, 10-10 किलोमीटर मिनी मैराथन पुरूष एवं महिला वर्ग, 05 किलोमीटर 35 वर्ष से ऊपर पुरूष वर्ग तथा 04 किलो मीटर रन फाॅर फन एण्ड फैमिली मैराथन का आयोजन प्रातः 08-00 बजे से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 किमी मैराथन नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होगी और मण्डावर स्थित शहीद प्रीतम सिंह द्वार तक जाकर उसी रूट वापस होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि मैराथन के दौरान सड़क पर यातायात को बंद रखा जाएगा तथा सुरक्षा के लिए पुलिस की मोबाइल वैन भी मैराथन के साथ रन करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 26 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 11 हजार, तृतीय स्थान पाने वाले को 05 हजार जबकि चैथे से दस स्थान तक आने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को रूपये एक हजार की धनराशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रकार मिनी मैराथन सहित अन्य दौड में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कार स्वरूप धनराशि प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने मैराथन सहित सभी दौड़ के आयोजन को सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने के लिए समुचित पुलिस एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा नगर पालिका परिषद बिजनौेर के अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त अवसर पर नेहरू स्टेडियम में मोबाईल शौचालय तथा समुचित पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजवीर सिंह यादव, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों केे अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।










