
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण करते हुये कहा कि जो भी व्यक्ति स्वास्थ्य मेले में इलाज हेतु आये उसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाऐं। स्वास्थ्य मेले में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें। उन्होने कहा कि गरीब को सुलभ इलाज, चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए सरकार कटिबद्ध है, शासन की मंशा है, किसी भी गरीब को गरीबी के कारण इलाज में कोई असुविधा न हो, उनका बेहतर इलाज हो इसके लिए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हर रविवार को आयोजित होने वाले मेलों का अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें, जिससे उनका कीमती समय और धन बच सके।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि मेलों के माध्यम से गरीबों को उनके द्वार पर ही ईलाज मिले, उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवाये मिलें। उन्होंने कहा कि मेलों में संक्रामक रोगों, स्वच्छता, साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया जाये, पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायें, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी दी जाये।
उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि जनपद के सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर भी क्षतिग्रस्त भवन है। उनका लोक निर्माण विभाग से आंकलन कराकर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए और उसकी सामग्री की नीलामी कराई जाए। उन्होंने भ्रमण के दौरान नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंे व्याप्त गंदगी, जल निकासी के उचित प्रबंध न किए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र साफ-सुथरे रहें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी भोगांव को आदेशित करते हुए कहा कि परिसर में स्थापित नाली की तत्काल सफाई करायें, जल निकासी का उचित प्रबंध किए जाएं।
उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भोगांव के प्राचीनतम सोमनाथ तालाब से अनाधिकृत कब्जा हटाने हेतु कई बार निर्देशित किया जा चुका है लेकिन फिर भी उसके आसपास निर्माण कार्य हो रहे हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी से कहा कि 1359 फसली खसरे के मुताबिक तालाब की पैमाइश कराई जाए। जहां-जहां अतिक्रमण हो उसे तत्काल खाली कराया जाए, फर्जी इंद्राज कर भूमि की बिक्री करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उन्होने नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में कुछ लोगों द्वारा किये गये अनाधिकृत अतिक्रमण को तत्काल खाली कराने के निर्देश देते हुये गेट के आस-पास अस्थायी रूप से निवास कर रहे लोगों को हिदायत देते हुये कहा कि परिसर के अंदर यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, जिन लोगों को कांशीराम आवास काॅलौनी में आवास आवंटित हुये हैं, वह अपने आवासों में रहें, सड़क के किनारे अनाधिकृत अतिक्रमण कर निवास न करें अन्यथा आवंटित आवासों को निरस्त कराया जायेगा।
डीएम ने थाना भोगांव में स्थापित महिला हेल्प-डेस्क के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधी जो भी शिकायतें प्राप्त हों उन पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए और कृत कार्यवाही का अंकन पंजिका में किया जाए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक भोगांव के साथ-साथ अन्य सभी थानाध्यक्षों को आदेश करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन महिला हेल्प-डेस्क रजिस्टर का अवलोकन करें, महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर विलंब न किया जाए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. पाण्डेय, उपजिलाधिकारी भोगांव सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।










