चूड़ी व ग्लास औद्योगिक इकाइयों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सहायक श्रमायुक्त के साथ शहर के चूड़ी व ग्लास औद्योगिक इकाइयों लेवर ग्लास क्रिएसन ग्राम मोढा, सर्वोदय ग्लास, आर.एस.ग्लास इण्डस्ट्रीज, श्रीनाथ जी ग्लास वर्कर का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी फैक्ट्री मालिक पी.के. जिन्दल, विन्नी मित्तल, संजीव शर्मा, हनुमान प्रसाद को निर्देश दिए कि वह अपने वर्करों के साथ बैठक कर उन्हें हिदायत दें और समझाऐं कि आपराधिक संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमा लिखा जाएगा और जेल जाना पडे़गा। उन्होने कहा कि किसी वर्कर के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा कायम होने पर उसे काली सूची में रखा जाएगा और उसे कहीं पर काम पर नही रखा जाएगा और यदि कोई काम पर रखता है तो उसे भी दोषी मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार से उन्होने सभी फैक्ट्री मालिकों से कहा है कि अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों का डाटाबेस उपलब्ध कराए। उन्होने कहा कि वर्करों को सामुहिक अवकाश न दें, फुटकर लेवर से काम कराने से बचें, अनुशासनहीन लेवर को काली सूची में डालें और फिर उसे किसी भी फैक्ट्री में काम न मिलें यह सुनिश्चित किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें