
डीएम ने छात्र छात्राओं के साथ श्रम दान कर तलहटी से उठाया कूड़ा
भास्कर समाचार सेवा
गोवर्धन। श्री गिरिराज जी स्वच्छता हरितिमा संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत डीएम
ने छात्र छात्राओं के साथ गिरिराज तलहटी में श्रम दान करते हुए कूड़ा उठाया। कूड़ा निस्तारण अभियान का शुभारंभ डीएम पुलकित खरे ने चरणामृत कुंड
से विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ किया। इससे पहले उन्होंने तलहटी में कचनार का पौधारोपण किया।
शुक्रवार को डीएम पुलकित खरे अधीनस्थ अधिकारियों के काफिले के साथ गोवर्धन पहुंचे। गिरिराज तलहटी के चरणामृत कुंड से श्री गिरिराज जी स्वच्छता हरितिमा सरंक्षण अभियान का विद्यालयों के छात्र छात्राओं शुभारंभ किया। डीएम खरे ने कचनार के पौधे लगाकर वृक्षा रोपण किया। इसके बाद सैकड़ों छात्र छात्राओं एवं अधीनस्थ अधिकारियों के साथ डीएम ने गिरिराज तलहटी से श्रमदान करते हुए कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। चरणामृत कुंड से लेकर आन्यौर तक कूड़ा निस्तारण अभियान चलाया।
















