
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल कस्टडी में फ़ोन इस्तेमाल करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले उनपर आरोप लगाया था कि लालू यादव् जेल में अवैध रूप से फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और बाहर का हाल चाल जानते रहते हैं. इस बयान पर अब जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर मुहर लगाने का काम किया है. इसके साथ ही नीरज कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर एक ऑडियो क्लिप भी साझा किया है.
नीरज कुमार ने लिखा है कि अब कैसे झूठलाईयेगा महोदय? माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का दावा शत प्रतिशत सही हो गया है. लालू जी जेल से बात करते हैं. तेजप्रताप के तलाक की खबर के बाद जेल से लालूजी ने अभिनन्दन से बात की थी. इसके साथ ही नीरज कुमार ने ऑडियो क्लिप जारी कर दी.
इस ऑडीयो क्लिप में दूसरा ऑडियो मिसा भारती और तेजस्वी प्रताप का है.
https://www.facebook.com/MLCNeerajkumar/posts/2141980235915657
बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के करीबी मित्रों में एक अभिनन्दन भी शामिल हैं. तेजप्रताप यादव जब भी कभी बाहर जाते हैं तो अभिनन्दन हमेशा उनके साथ होते हैं.














