डाक्टर सानन्द ने प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु 2 लाख 55 हजार का सहयोग निधि समर्पित किया

गाजीपुर-अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के निमित्त डाक्टर सानन्द सिंह ने दो लाख पचपन हजार रूपये की समर्पण निधी भाजपा एवं आर एस एस के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में भेंट किया।
डाक्टर सानन्द सिंह ने इस मौके पर कहा की भगवान राम के प्रति हमारे दिलों में गहरी आस्था है।हमारे श्रृजनता में हर कण में राम विद्यमान है।भगवान राम हमारे आराध्य है।डा० सानन्द ने कहा की अयोध्या में राम मंदिर जनभावनाओं का प्रतीक बनेगा।भगवान श्रीराम हमारे आराध्य हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन हमारे लिए अनुकरणीय है।इनके भव्य मंदिर के निर्माण में धन की कोई कमी नहीं होगी। जन जन के दिलों में बसने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण में उनके भक्त मिट्टी के ईंट के जगह पर स्वर्ण ईंट भी अगर लगानी पडी तो उसकी ब्यवस्था भी करने को तैयार है।

डाक्टर सानन्द सिंह बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के वर्तमान समय में अध्यक्ष हैं l
और लगातार अपने सामाजिक गतिविधियों के लिए न केवल गाजीपुर पूर्वांचल बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी इन्होंने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।पिछले वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा इन्होंने आयोजित की l
जो लगभग 7000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 2 अक्टूबर 2019 को जम्मू के महात्मा गांधी चौक से प्रारंभ होकर कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक केंद्र पर एक आयोजन करके संपन्न की गई l
इसके अलावा गाजीपुर जनपद में शहीदों के सम्मान में लगातार इन्होंने पद यात्राएं की हैं l
डॉक्टर सानन्द सिंह सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज गाजीपुर के वर्तमान समय में इन कार्यक्रमों के अलावा प्रबंध निदेशक हैं l जिनकी देखरेख में अनेक शिक्षण संस्थान कार्य कर रहे हैं l
लगभग 10,000 विद्यार्थी अपने जीवन के विभिन्न भागों का शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं l उनमें पॉलिटेक्निक ,फार्मेसी ,बीएड,बीटीसी,बीए ,बीएससी ,,बीकॉम.एमएससी,एमकॉम और आईटीआई जैसी कक्षाएं संचालित हो रही हैं l
यहां से हजारों छात्र अपने जीवन में रोजगार का अवसर प्राप्त किए हैं l
शिक्षण कार्यों में विभिन्न भागों में नौकरी कर रहे हैं l
डॉक्टर सानन्द सिंह और उनके पूरे परिवार की सोच पूरी तरह से समाज के भटके हुए युवाओं को सही रास्ते पर लाने का रहा है जिनमें सामाजिक आयोजनों के साथ-साथ शैक्षिक और पर्यावरण जागरूकता के अभियान शामिल रहे हैं l इन्होंने अपने प्रयत्नों से हजारों पेड़ों को एक तरफ सुरक्षा दी है l दूसरी तरफ लगाया भी है l
बेसो नदी जो गाजीपुर जनपद में गंगा में मिलती है lउस नदी को बचाने के लिए लगातार यह प्रयासरत हैं l शैक्षिक संस्थानों में डॉक्टर सानन्द सिंह ने अपने प्रयत्नों से अपने सभी शिक्षण संस्थानों में गरीबों और शहीदों के बच्चों की पूरी फीस भी माफ की है l


जिसके अंतर्गत विभिन्न छात्र शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं l राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक सेमिनारों का आयोजन भी इनके द्वारा किया गया है l
करोना कि वैश्विक महामारी में डॉक्टर सानन्द सिंह ने गाजीपुर और बलिया जनपद को एक ₹100000 जिलाधिकारी महोदय को धनराशि अर्पित की l


और विभिन्न समय पर गरीबों के सहायथार्थ लाचार लोगों की मदद में भोजन सैनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था इनके द्वारा की गई l जिसकी सराहना गाजीपुर और बलिया जनपद के तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय ने किया है l डॉक्टर सानन्द सिंह अनवरत अपने व्यक्तिगत प्रयोग प्रयत्नों से गरीबों एवं समाज के अन्य लोगों की सेवा में अनेक तरह के लगातार प्रयत्न कर रहे हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद राय चाचा.सुनील सिंह जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. अशोक राय विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रभारी. रामनरेश कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र.आनंद सिंह पूर्व अध्यक्ष पीजी कॉलेज. बिपिन बिहारी राय.हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा. मुख्य ट्रस्टी सत्यदेव ग्रुप्स सावित्री सिंह. सीएमडी प्रोफेसर आनंद सिंह. सुमन सिंह.निदेशक डॉ प्रीति सिंह. निदेशक माया नायर.वासुदेव पांडे महामंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी गाजीपुर. दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज.इंजीनियर अजीत कुमार सिंह. तेज प्रताप सिंह. सुनील कुमार यादव. डॉ सुनील कुमार सिंह. अमित रघुवंशी.अवधेश यादव. राजीव यादव. शकील अहमद. श्यामदेव बिंद.प्रभाकर त्रिपाठी. बंसीधर उपाध्याय. अरविंद ओझा. वीरेंद्र शर्मा. चंद्रभूषण. जनार्दन साहनी. नवनीत वर्मा. दिनेश यादव. प्रसून मिश्रा. अरशद अयूब. विनोद पांडे. शिवम सिंह रघुवंशी.अनूप पांडे. गोविंद यादव. राम जी गिरी. श्रवण पांडे. अरविंद यादव. दिनेश सिंह. दयाल कुशवाहा. संदीप चौबे. जितेंद्र राय. विजेंद्र दुबे.मनीष पांडे.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...