
कौशाम्बी।जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में ड्राई टेक होम राशन वितरण योजना (अनुपूरक पोषाहार स्कीम का नवीन स्वरूप) के सम्बन्ध में सीडीपीओ, सुपरवाइजर, सभी खण्ड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, शिशुओ एवं अति कुपोषित बच्चों को मिलने वाला राशन का वितरण समय से एवं निश्चित मात्रा में ही करायें। कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि वितरण प्रणाली में किसी भी तरह की अनियमितता न होने पाये, साथ ही साथ राशन वितरण अपनी देखरेख में ही संपन्न करायें। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ड्राई टेक होम राशन वितरण के अन्तर्गत 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे एवं अति कुपोषित बच्चों को गेहूं, चावल, दाल, देशी घी, एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर सहित शासन द्वारा अनुमन्य अन्य राशन सामग्रियां समय से उपलब्ध करा दी जायेंगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।









