डीएम व एसपी द्वारा बनाई गई रणनीति से जनपद में नही हुई कोई अप्रिय घटना


शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा बनाई रणनीति एवं सजगता के के कारण जिला बिजनौर में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के अंतर्गत आज किए जा रहे देशव्यापी धरना प्रर्दशन आदि को शांतिपूर्वक रूप सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय एंव पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह की सक्रियता से जनपदभर में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आई।

जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को क़ायम और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेभर में मंगलवार कर सुबह से ही भ्रमण किया गया तथा बिजनौर मुख्यालय स्थित शहर कोतवाली में स्थापित कन्ट्रोल रूम से पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बल को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने और विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान बन्धुओ के साथ शांति और शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...