बर्थ डे पार्टी के दौरान होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, मची चीख पुकार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में एक परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गयी जब बर्थडे पार्टी के दौरान एक बच्चा खेलते हुए अचानक होटल के तीसरी मंजिल के नीचे गिर गया.और उसकी मौत हो गयी. बता दें शुक्रवार को देर शाम होटल द ओरियन ग्रैंड की तीसरी मंजिल से गिरकर आदी उर्फ आदित्य (11) छात्र की मौत हो गई. वह अपने माता-पिता के साथ फुफेरी बहन के पहले जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था. घायल छात्र को लेकर परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इकलौते बेटे की मौत से समारोह में मातम छा गया. पिता ने होटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस बीच होटल के कर्मचारी भाग निकले. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

बर्थ डे पार्टी के दौरान होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर के विकास खंड-5 निवासी अंकुर मिश्रा अपनी पत्नी वंदना, बेटे आदी उर्फ आदित्य और बेटी अवनी को साथ लेकर अपनी बहन हर्षिता की बच्ची की पहले जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने होटल द ओरियन ग्रैंड गए थे. वहां तीसरी मंजिल पर केक काटने के साथ खुशी मनाई जा रही थी. इस दौरान आदित्य अन्य बच्चों के साथ हाल के बाहर रेलिंग के सहारे खेलने लगा. आरोप है कि कमजोर व छोटी रेलिंग बच्चे के झटके से उखड़ गई और आदित्य तीसरी मंजिल से रेलिंग समेत जमीन पर जा गिरा.

अन्य बच्चों की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े. आननफानन में भूतल पर जाकर फर्श पर खून से लथपथ पड़े आदित्य को उठाकर लोहिया अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोहिया अस्पताल में बिलख रहे परिवारीजनों से पता चला कि आदित्य सीएमएस की गोमतीनगर शाखा में कक्षा 6 का छात्र था और मां वंदना वहीं शिक्षिका हैं. पिता अंकुर मिश्रा बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑडिटर हैं. अंकुर मिश्रा ने होटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें