मेले में चाउमीन खाने से कई बच्‍चे बीमार, 2 की मौत से मचा हड़कंप

बलिया
बलिया के नरही गांव में चाउमीन खाने से दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि पांच बच्‍चों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि फूड प्‍वाइजिनिंग के चलते आधा दर्जन बच्‍चों की तबीयत खराब हुई है। ये सभी चटनियां मेला देखने गए थे। वहीं पर घूमने के दौरान इन लोगों ने चाउमीन खाया था। इसके बाद उन्‍हें उल्‍टी दस्‍त होने लगी। इलाज के दौरान दो बच्चियों प्रिया और महिमा की मौत हो गई।

नरही गांव में रहने वाले धनंजय ने बताया कि उनके घर के भी 5 बच्चे फास्‍ट फूड खाने के बाद बीमार पड़ गए। सबको सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया, जहां सबको जिला अस्‍पताल रिफर कर दिया गया। इसके बाद बच्‍चों को निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि पांच की हालत गंभीर है।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे गांव में मगई नदी के समीप लगे मेले में बुधवार को गए थे। अगले दिन गुरुवार की सुबह से ही बच्चे पेट दर्द की शिकायत करने लगे तो कुछ को उल्टियां होने लगीं। बच्चों को परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं ले गए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिनंदन प्रसाद ने बताया कि दो बच्चे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरही से लाए गए थे। हालत बिगड़ती देख उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया था। इनमें से एक की मौत जिला अस्पताल में और दूसरे की मौत मऊ ले जाते समय रास्ते में हो गई।

खबरें और भी हैं...