ED ने AAP नेता कैलाश गहलोत को जारी किया समन ,बढ़ी मुश्किलें

आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है दरअसल मुख्यमंत्री केजरीवाल को हिरासत में लेने के बाद अब मंत्री कैलाश गहलोत का नंबर लग गया है प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ED ने समन भेजकर शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गहलोत को दिल्ली आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के चलते पूछताछ के तहत अपना बयान देने के लिए बुलाया गया है। वहीं कैलाश गहलोत ने कहा था कि वह आज ही ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगे। हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ‘इंडिया विद केजरीवाल’ टैगलाइन के साथ केजरीवाल का एक पोस्टर साझा किया था. उन्होंने लिखा, “पूरा देश दिल्ली के बेटे के साथ खड़ा है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक केजरीवाल के समर्थन में आवाजें उठ रही हैं. देश की राजनीति बदलने वाले कट्टर देशभक्त को देश की जनता अकेला नहीं छोड़ेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें