कोयला घोटाला मामले को लेकर ईडी ने बंगाल मुख्यमंत्री के भतीजे से की पूछताछ

कोलकाता और झारखंड में 5500 करोड़ से ज्यादा के कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से ईडी ने  पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को उनकी पत्नी रुचिरा बनर्जी से भी पूछताछ होगी. उधर पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले की जांच कर रहे 3 अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया था. दरअसल, ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी सोमवार सुबह 11 बजे दिल्ली में ईडी मुख्यालय पहुंचे. पूछताछ से पहले उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन पर दबाव बनाने के लिए अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

बता दें कि इससे पहले भी ईडी बीते साल सितंबर में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर चुकी है. अभिषेक की पत्नी रुचिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन कोरोना का हवाला देते हुए वो नहीं आईं. अभिषेक ने इसी साल दिल्ली हाइकोर्ट में अर्जी लगाकर कहा कि उनसे पूछताछ कोलकाता में हो, लेकिन उनकी अर्जी खारिज कर दी गई. 

गौरतलब है कि सीबीआई ने 27 नवंबर, 2020 को ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कई अफसरों अनूप मांझी उर्फ लाला, सीआईएसएफ और रेलवे के अज्ञात अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप था कि इन लोगों की मिलीभगत से बन्द पड़ी खदानों से बड़े पैमाने कोयला चोरी किया गया. इस मामले का मुख्य आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला और अभिषेक बनर्जी का करीबी विनय मिश्रा है. विनय मिश्रा फरार चल रहा है और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है. आरोप है कि इस घोटाले में रुचिरा की कुछ कंपनियों में भी लेनदेन हुआ है. इन कंपनियों से अभिषेक भी पहले जुड़े थे. ईडी इसी को लेकर मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें